गीता भवन ऋषिकेश (Gita Bhawan Rishikesh)- ऋषिकेश मे फ्री स्टेइंग

Gita Bhawan Rishikesh: अगर आप ऋषिकेश मे मुफ़्त मे रुकने का जुगाड़ देख रहे हैं तो आपको गंगा तट पर स्थित गीता भवन आश्रम मे आना चाहिए| इस अद्भुत और सुंदर आश्रम की स्थापना देश की आजादी के पहले 1944 मे की गई थी|

गंगा किनारे स्थित इस आश्रम मे रुकने के लिए दूर दूर से पर्यटक आते हैं| भारत वर्ष की योग राजधानी माने जाने वाली ऋषिकेश मे स्थित गीता भवन आश्रम अपने  प्रवचनों, सत्संग और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए दुनियाभर मे जाना जाता है|

इनके बारे में भी जाने:

इस भव्य आश्रम मे पर्यटकों के ठहरने के लिए 1000 कमरों का निर्माण किया गया है जो 6 भागों मे विभाजित हैं| आप गीत भवन मे एक वैध आईडी प्रूफ दिखाकर कमरा बुक कर सकते हैं|

गीता भवन के अंदर ही आपको शुद्ध शाकाहारी भोजनालय देखने को मिलेगा जहां पर आप मात्र 50 रुपये मे शुद्ध देशी घी से बना भोजन भरपेट ग्रहण कर सकते हैं|  यहां आप बहुत ही कम पैसों में खाना खा सकते हैं. इस आश्रम मे आप 30 रुपये में यहां पूरी और सब्जी ले सकते हैँ|

इसके अलावा लंच और डिनर में रोटी, सब्जी, दाल और चावल आदि आपको मात्र 50 रुपए में मिल जाता है.

इस आश्रम में सुबह 5 बजे आरती होती है, 8:30 से 10:30 बजे तक धार्मिक प्रवचन का आयोजन होता है. दोपहर के समय 2 से 3 बजे तक पवित्र रामायण का पाठन किया जाता है. 3 से 4 बजे तक फिर से प्रवचन का आयोजन होता है . शाम 5 से 6:30 बजे तक गंगा तट पर महिमिसूत्र पाठ का आयोजन होता हैं. रात 8 से 9 बजे तक पुनः प्रवचन का आयोजन होता है|

अप्रैल, मई और जून के महीने मे इस आश्रम मे विशेष सत्संग का आयोजन किया जाता है जिसे सुनने के लिए लोग दूर दूर से यहाँ आते हैं| अगर आप अकेले यहाँ पर आते हैं तो आपको एक कॉमन हॉल दिया जाएगा और अगर आप परिवार के साथ है तो आपको एक अलग कमरा दिया जाएगा|

इस आश्रम मे एक लाइब्रेरी भी है जहां पर आपको धार्मिक और आयुर्वेदिक किताबें पढ़ने को मिलेंगी| इस आश्रम मे कुछ आयुर्वेदिक दवाइयाँ भी बनाई जाती है और इन दवाइयों को बनाने मे जड़ी बूटी और पवित्र गंगाजल का उपयोग किया जाता है| इस आश्रम के पास आप गंगा आरती, योग, ध्यान जैसी कई महत्वपूर्ण ऐक्टिविटी कर सकते हैँ|

यह आश्रम सुप्रसिद्ध लक्ष्मण झूले के नजदीक स्थित है जिसकी दीवारों मे रामायण और महाभारत जैसे पवित्र ग्रंथों के कई आकर्षक चित्र देखने को मिलेंगे| इस आश्रम मे आकर आपको शांति और आध्यात्मिकता का अनुभव होगा|

गीता भवन ऋषिकेश के रिव्यू (Gita Bhawan Rishikesh Reviews)

गीता भवन, ऋषिकेश स्थित एक बेहद आध्यात्मिक जगह है जहां पर आकर आपके तन और मन मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा| यहाँ बना भोजन प्रसाद की तरह है| आश्रम के सामने बहती कल कल करके गंगा की तेज धारा आपका मन मोह लेंगी|

गीता भवन मे सुबह से लेकर शाम तक धार्मिक अनुष्ठान होते हैं जिसमे शामिल होकर आप धर्म के बारे मे ज्यादा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं| गूगल लिस्टिंग मे गीता भवन के 2000 से ज्यादा रिव्यू हैं जिनकी औसत रेटिंग 4.5 है|

गीता भवन ऋषिकेश के संपर्क सूत्र (Gita Bhawan Rishikesh Contact Number)

गीता भवन का पता है – गीता भवन, गंगा पार, पीओ- स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश (249304)। ज्यादा जानकारी के लिए आप गीता भवन के इन नंबरों पर 7456942900 और 7456842900 मे संपर्क कर सकते हैं।

गीता भवन ऋषिकेश मे रूम चारजेस (Gita Bhawan Rishikesh Room Charges)

गीता भवन मे कुल 1000 कमरे हैं जो आप जनमानस के लिए पूरी तरफ फ्री है| आप वैलिड आई डी दिखाकर कमरा बुक कर सकते हैं| अगर आप सिंगल हैं तो आपको एक कॉमन हाल दिया जाएगा और अगर आप परिवार के साथ हैं तो एक अलग कमरा ले सकते हैं|

गीता भवन ऋषिकेश टूर्स (Gita Bhawan Rishikesh Tours)

गीता भवन पहुँचने के लिए आपको ऋषिकेश पहुंचना होगा| ऋषिकेश अपने आस पास के शहरों से रेल नेटवर्क से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है| अगर आप ऋषिकेश पहुँचने के लिए ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें|

अगर आप फ्लाइट से ऋषिकेश पहुंचना चाहते हैं तो आपको 35 किलोमीटर दूर देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डा मे उतरना होगा|

गीता भवन ऋषिकेश टिकट (Gita Bhawan Rishikesh Tickets)

गीता भवन मे आम जनमानस का प्रवेश पूरी तरह फ्री है और वैलिड आई डी के साथ यहाँ रहना भी पूरी तरह फ्री है|

आवश्यक सूचना – ठगी से बचे (Important Information – Beware of fraud)

गीताभवन, स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश की एकमात्र ऑफिशियल वेबसाइट gitabhawan.org है। कृपया ठगी करने वालों के द्वारा मिलते-जुलते नामों से बनाई गई अन्य वेबसाइटों से सावधान रहें।

कुछ सत्संगी भाइयों ने हमें बताया है कि कुछ आपराधिक और आसामाजिक तत्त्वों के द्वारा https://gitabhawanrishikesh.co.in के नाम से फर्जी वेबसाइट बना ली गई है उसमें मोबाइल नं. 7383465557 और Email ID – info@gitabhawanrishikesh.co.in दिया हुआ है और वे गीताभवन, स्वामीजी के नाम से State Bank of Mauritius, Branch Mumbai (IFSC Code no. STCB0000065) में खाता संख्या 20012205587369 में पैसे जमा करवाकर गीताभवन में कमरों की फर्जी बुकिंग कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त UPI संख्या (6372462152, 6371806743) में पैसे जमा करवाकर भी ठगी की जा रही है। गीता भवन ऋषिकेश (Gita Bhawan Rishikesh) वेबसाइट या फोन पर बुकिंग के लिए कभी भी पैसे नहीं लेता है|

गीता भवन ऋषिकेश का मैप (Gita Bhawan Rishikesh Map)

Q1- मैं गीता भवन ऋषिकेश (Gita Bhawan Rishikesh) में कमरा कैसे ले सकता हूँ?

A- 7456942900 और 7456842900 मे काल करके आप कमरा बुक कर सकते हैं

Q2- क्या हम गीता भवन ऋषिकेश में रह सकते हैं?

A- जी बिल्कुल आप गीत भवन मे फ्री मे रह सकते हैं|

Q3- क्या एक अकेला व्यक्ति गीता भवन ऋषिकेश (Gita Bhawan Rishikesh) में रह सकता है?

A- जी बिल्कुल, अकेले व्यक्ति को गीता भवन मे ठहरने के लिए एक कॉमन हाल दिया जाएगा|

Q4- गीता भवन ऋषिकेश (Gita Bhawan Rishikesh) में कुल कितने कमरें हैं?

A- 1000 कमरें

Q5- गीता भवन ऋषिकेश (Gita Bhawan Rishikesh) का निर्माण कब किया गया था?

A- 1944 मे

Scroll to Top