स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस (Statue Of Social Justice)- बाबा साहब की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति

Table of Contents

Statue Of Social Justice: क्या आप जानते हैं की भारत के संविधान के निर्माता और भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति कहाँ स्थित है?

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा मे स्थित स्वराज मैदान मे किया गया है जिसकी ऊँचाई 206 फीट है जिसे स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस कहते हैं| स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस पूरी तरह भारतीय राजनेता, समाज सुधारक और संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को समर्पित है|

बाबा साहब की यह चमकती प्रतिमा पूरी तरह कांस्य से बनी हुई है|

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस के पहले तेलंगाना राज्य में स्थित अंबेडकर की 175 फीट ऊंची मूर्ति दुनिया की सबसे बड़ी मानी जाती थी| स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस दुनिया की 50 सबसे ऊंची मूर्तियों मे शामिल है| इस मूर्ति की 206 फीट ऊँचाई मे 125 फीट मूर्ति की ऊँचाई और इस मूर्ति के पेडस्टल की ऊँचाई 81 फीट रखी गई है|

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस को 18.81 एकड़ मे निर्मित किया गया है जिसको बनाने मे 404.35 करोड़ की धनराशि खर्च हुई है| स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस प्रोजेक्ट को 100% मेक इन इंडिया के तहत बना गया है| इस प्रोजेक्ट को पूरा करने मे लगभग 400 टन स्टील का का उपयोग हुआ है|

इस मूर्ति के आस पास और चारों तरफ की जगह को विकसित किया गया है और पर्यटकों के लिए सभी सुविधाओं को ध्यान मे रखकर योजना को अंजाम दिया गया है| यहाँ पर पर्यटकों के मनोरंजन के लिए एक म्यूज़िकल वाटर फाउन्टेन भी बनाया गया है| इस 18.81 एकड़ परिसर मे ही एक सम्मेलन केंद्र का भी निर्माण किया गया है|

इस जगह मे 2000 लोग साथ बैठ सकते हैं साथ मे इसी जगह पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है जो बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालती हैं| इस परिसर मे एक 8000 वर्ग फुट का फूड कोर्ट का भी निर्माण किया गया है साथ मे बच्चों के खेलने के एक लिए एक छोटे से एरिया को भी विकसित किया गया है|

अगर हम भारत वर्ष के बाहर की बात करें तो बाबासाहब की सबसे ऊंची मूर्ति अमेरिका के वांशिगटन में स्थापित है इसकी ऊँचाई 19 फीट है और इसका अनावरण वर्ष 2023 मे किया गया था| और इसे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ के नाम से नवाजा गया था|

इस मूर्ति को बनाने वाले मूर्तिकार राम सुतार जिन्होंने भारत के गुजरात राज्य मे स्थित दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी को बनाया था| स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस का अनावरण 19 जनवरी 2024 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई॰एस॰ जगनमोहन रेड्डी ने किया था।

बाबा साहब अंबेडकर बहुत ही दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने समजोक भेदभाव दूर करने का लिए कई आंदोलन किए| इतिहास मे बाबा साहब का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है| स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस आंध्रप्रदेश राज्य के ऊपर एक मुकुट की तरह है|

यहाँ के सम्मेलन केंद्र मे लगी एलईडी स्क्रीन आपको बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर पूरा ज्ञान देंगी| बाबा साहब अंबेडकर ने बचपन से लेकर जवानी तक सामाजिक बुराई और छुआछूत का दंश झेला है| यहाँ पर आप ये भी जानेंगे की काइसे उन्होंने संघर्ष करके उच्च शिक्षा प्राप्त की है और देश का संविधान बनाया जिसके ऊपर आज पूरा देश चल रहा है|

उन्होंने दलितों, पिछड़ो, आदवासियों और समाज के आखिरी पंक्ति मे खड़े भारतवासी के अधिकारों के लिए बहुत सारे अच्छे काम किए हैं| आज भी बाबा साहब की दी हुई शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित करती हैं|

जब भी आपका आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर मे आगमन होता है स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस को घूमने वाली जगहों मे जरूर शामिल करें| इस जगह को पूरा घूमने मे आपको 1-2 घंटे का समय लग सकता है|

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस मुख्य शहर मे स्थापित है यहाँ तक आप आसानी से पहुँच सकते हैं|

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस की ऊँचाई (Statue Of Social Justice Height)

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस की ऊँचाई 206 फीट है जिसमे से 125 फीट मूर्ति की ऊँचाई है और इस मूर्ति के पेडस्टल की ऊँचाई 81 फीट रखी गई है|

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस किस राज्य मे स्थित है (Statue Of Social Justice In Which State)

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा शहर मे स्थित है|

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस उद्घाटन (Statue Of Social Justice inaugurated By)

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस का अनावरण 19 जनवरी वर्ष 2024 को आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई॰एस॰ जगनमोहन रेड्डी ने किया था।

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस की ऊँचाई फीट मे(Statue Of Social Justice Height In Feet)

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस की ऊँचाई 206 फीट की है|

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस की लोकेसन (Statue Of Social Justice Location)

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा शहर मे स्वराज मैदान मे स्थित है|

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस तक कैसे पहुँचें (How To Reach Statue Of Social Justice)

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस तक पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा शहर मे आना पड़ेगा| विजयवाड़ा शहर तक आप वायु मार्ग या रेल मार्ग से पहुँच सकते हैं| हवाईअड्डे से स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस करीब 20 और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर है|

अगर आप विजयवाड़ा शहर के लिए ट्रेन टिककेत बुक करना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें|

स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस का मैप (Statue Of Social Justice Map)

Q1- हाल ही में 206 फीट ऊँची स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस प्रतिमा का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

A- आंध्रप्रदेश राज्य के विजयवाड़ा शहर मे

Q2- सामाजिक न्याय की मूर्ति कहाँ स्थित है?

A- आंध्रप्रदेश राज्य के विजयवाड़ा शहर मे

Q3- स्टेच्यू ऑफ जस्टिस का क्या अर्थ है?

A- निष्पक्ष और समान व्यवहार का प्रतीक

Q4- स्टेच्यू ऑफ जस्टिस की ऊँचाई कितनी है?

A- 206 फीट

Q5- स्टेच्यू ऑफ जस्टिस कितने एकड़ मे बना हुआ है?

A- 18.81 एकड़ मे

Q6- स्टेच्यू ऑफ जस्टिस बनाने मे कितनी लागत आई है?

A- 404.35 करोड़ की धनराशि खर्च हुई

Scroll to Top