घुम रेलवे स्टेशन (Ghum Railway Station)- भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन

Ghum Railway Station: भारतीय रेलवे की कुल लंबाई लगभग 68000 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक है और 7400 रेलवे स्टेशन हैं जिनमें से 4,100 स्टेशन और 3300 हाल्ट हैं| लेकिन ऐसे बहुत कम पहाड़िया रेलवे स्टेशन हैं जहां से आप बादलों को अपने हाँथों से छू सकते हैं और उन्ही रेलवे स्टेशनों मे से एक है घुम रेलवे स्टेशन|

इनके बारे में भी जाने:

घुम रेलवे स्टेशन (Ghum Railway Station) भारत वर्ष का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है जो पश्चिम बंगाल मे दार्जिलिंग से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| घुम रेलवे स्टेशन सुंदरता के मामले मे पूरी दुनिया मे 14 वें नंबर पर आता है|

घुम रेलवे स्टेशन की स्थापना वर्ष 1881 में की गई थी जो समुद्र तल से 2,258 मीटर यानी की 7,407 फीट की ऊंचाई पर स्थित है| इस रेलवे स्टेशन मे पहुँचने का एक मात्र जरिया यूनेस्को की लिस्ट मे शामिल टॉय ट्रेन है जो न्यूजलपाईगुड़ी से घुम होते हुए दार्जिलिंग पहुँचती है|

ये खूबसूरत रेलवे स्टेशन सड़क के बीचों बीच निर्मित है| यह 150 साल पुराना रेलवे स्टेशन देश विदेश से लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है| प्राकृतिक सुंदरता के मामले मे घुम दार्जिलिंग को टक्कर देता है|

अगर आप दार्जिलिंग को अवॉइड करके किसी शांत जगह मे जाकर अपनी छुट्टियाँ बिताना चाहते हैं तो आपको घुम आना चाहिए| घुम पूरी तरह प्रदूषण और भीड़भाड़ से मुक्त जगह है जहां आकर आप शांति से प्रकृति की गोद मे कुछ समय बिता सकते हैं|

इस रेलवे स्टेशन मे आपको साफ सुथरे शौचालय, 24 घंटे बस सेवा, व्हीलचेयर और पार्किंग सभी बुनियादी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी| न्यूजलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाली टॉय ट्रेन मे बैठकर आप इस जन्नती सफर का लुत्फ बहुत आराम से उठा सकते हैं जिसमे आप हरे भरे जंगल, टाइगर हिल और सुंदर झरने देख सकेंगे|

घुम कस्बे मे एक 200 साल पुराना रेलवे संग्रहालय भी है जहां पर आप 1883 के रेल टिकट्स को भी फ्रेम मे देख पाएंगें और इस संग्रहालय मे आप उन सारी भारी भरकम मशीनों की फोटो भी देख पाएंगे जिनकी सहायता से इस पहाड़ी जगह पर रेलवे लाइन बिछाई गई थी साथ मे आप भाप इंजन के विकास को भी यहाँ पर आप समझ पाएंगे|

यहाँ की मनमोहक पहाड़ियाँ और छुक छुक करती ट्रेन आपको रोमांच से भर देंगी| चलती टॉय ट्रेन मे आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत नजारें देखने को मिलेंगे जिनको देखकर आप अपनी पलकें भी नहीं झपका पाएंगे| इस जगह पर टॉय ट्रेन मे बिताया गया समय आपको जीवन पर्यंत याद रहेगा|

न्‍यूजलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी तय करने मे बहुत समय लगता है इसलिए पर्यटक अपने सफर को आनंद दायक बनाने के लिए टॉय ट्रेन मे सफर करते हैं| इतनी ऊँचाई पर पटरियों का निर्माण करना और उसमे ट्रेन को सफलता पूर्वक बिना किसी दुर्घटना के दौड़ाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है|

घुम मे आपको ठहरने के लिए एक से बढ़कर एक साफ और सुंदर होम स्टे मिल जाएंगे| सर्दियों के मौसम मे यहाँ चलने वाली ठंडी हवाएं और बर्फ से लदी हिमालय के शक्तिशाली पर्वत आपको असीम शांति का एहसास कराएंगे|

पहाड़ों की सीधी चढ़ाई से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने टॉय ट्रेन के सफल संचलान के लिए यहाँ पर घुमावदार रेलवे ट्रैक बनाये हैं| घुम मे आप रेलवे स्टेशन से लगभग 700 मीटर दूरी स्थित सुंदर बौद्ध मठ यिगा चोलिंग गोम्पा भी घूम सकते हैं जिसका निर्माण 1875 में लामा शेरब ग्यात्सो द्वारा करवाया गया था| घुम स्थित चार मठों मे ये सबसे बड़ा मठ है|

घुम अपने स्ट्रीट फूड के लिए देशभर मे मशहूर है इसलिए जब भी आप घुम आयें स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाना बिल्कुल भी न भूलें| घुम हमेशा से ही दार्जिलिंग के विकास का एक बेहद ही महत्वपूर्ण साझेदार रहा है जिसने आज तक अपनी मजबूत सांस्कृतिक विरासत को सजोये हुए है|

घुम मे अगर मौसम साफ है तो आप टाइगर हिल, कंचनजंगा पर्वत के साथ माउंट एवरेस्ट के भी दर्शन कर सकते हैं| लेकिन हिमालयी चोटियों के दर्शन के लिए घुम एक आदर्श जगह नहीं है क्यूँ की ज्यादातर समय यहाँ बादलों का ही डेरा रहता है और इस धुंध मे आप दूर स्थित चोटियों को देखने मे सक्षम नहीं होंगे|

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की तिब्बत का तांगगुला रेलवे स्टेशन दुनिया का सबसे उँचा रेलवे स्टेशन है जो लगभग 5,068 मीटर यानी की 16,627 फ़ीट की ऊँचाई पर स्थित है| इस स्टेशन की खास बात यह है की इस स्टेशन मे आपको एक भी स्टाफ देखने को नहीं मिलेगा बल्कि ये पूरा रेलवे स्टेशन ऑटोमेटिकली काम करता है|

इस स्टेशन को आम जनता के लिए 1 जुलाई 2006 को खोला गया था| सर्दियों के समय ये पूरा स्टेशन बर्फ की चादर ओढ़ लेता है|

घुम रेलवे स्टेशन की फोटो (Ghum Railway Station Photos)

घुम तक कैसे पहुँचें (How To Reach Ghum)

घुम के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा हवाई अड्डा है जो घुम से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| अगर आप बागडोगरा के लिए फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें|

घुम रेलवे स्टेशन की हाइट (Ghum Railway Station Height)

घुम रेलवे स्टेशन समुद्र (Ghum Railway Station) तल से 2,258 मीटर यानी की 7,407 फीट की ऊंचाई पर स्थित है|

घुम रेलवे स्टेशन के रिव्यू (Ghum Railway Station Review)

घुम रेलवे स्टेशन Ghum Railway Station) भीड़भाड़ और प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त है| कोलाहल से मुक्त होने के कारण इस जगह पर आप प्राकृतिक खूबसूरती और हरियाली के बीच स्थित शांति को तन और मन से 100% महसूस कर पाएंगे|

घुम रेलवे स्टेशन किसलिए प्रसिद्ध है (Ghum Railway Station famous For)

घुम रेलवे स्टेशन पूरे भारत वर्ष का सबसे ज्यादा ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन है साथ मे दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों की सूची मे इसका चौदहवां (14th) स्थान आता है|

घुम रेलवे स्टेशन का लोकेसन (Ghum Railway Station Location)

Q1- घुम रेलवे स्टेशन (Ghum Railway Station) कहां स्थित है?

A- पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग से 7 किलोमीटर की दूरी पर

Q2- भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

A- A- पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग से 7 किलोमीटर की दूर घुम रेलवे स्टेशन (Ghum Railway Station)

Q3- घुम क्यों प्रसिद्ध है?

A- सबसे ज्यादा ऊँचाई वाले रेलवे स्टेशन के अलावा सुंदर बौद्ध मठ के लिए भी मशहूर है|

Q4- घुम स्थित मशहूर मठ का नाम क्या है?

A- यिगा चोलिंग गोम्पा

Q5- डुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

A-  तिब्बत का तांगगुला रेलवे स्टेशन

Scroll to Top