सतरेंगा (Satrenga)- छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा

Satrenga: हमारे देश मे गोवा एक बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो देश विदेश से लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है| लेकिन अगर आप हिन्दी बोलने वाले किसी भी  प्रदेश से हैँ और अपने आस पास ही गोवा का मजा लेना चाहते हैं तो आपको छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से 45 किलोमीटर दूर सतरेंगा गाँव मे आना चाहिए|

इनके बारे में भी जाने:

Satrenga Picnic Spot

सतरेंगा गाँव मे एक बेहद खूबसूरत पहाड़ स्थित है जो एक शिवलिंग का आकार लिए हुए है इस शिवलिंग जैसे दिखते हुए पर्वत को महादेव पहाड़ कहते हैं| शिवलिंग की तरह दिखने की वजह से ये एक बेहद ही पवित्र और पूजनीय पहाड़ है| सतरेंगा गाँव छत्तीसगढ़ का एक बहुत ही मशहूर पिकनिक स्पॉट है जो हर उम्र के लोगों को आकर्षित करता है|

सतरेंगा गाँव हसदेव नदी पर बने हसदेव-बांगो बांध के किनारे बसा हुआ है| पहाड़ और बाँध के बीच स्थित होने के कारण ये गाँव एकदम गोवा के जैसे प्रतीत होता है| सतरेंगा गाँव छत्तीसगढ़ के लोगों के अलावा पड़ोस के प्रदेशों से भी भारी संख्या मे पर्यटकों को आकर्षित करता है|

सतरेंगा गाँव मे स्थित हसदेव-बांगो बांध चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है| इस बाँध के बीचों बीच आपको कई छोटे छोटे द्वीप देखने को मिलेंगे जो इस खूबसूरत गाँव की सुंदरता को कई गुना ज्यादा बढ़ा देते हैं| आज की तारीख मे सतरेंगा गाँव छत्तीसगढ़ राज्य और कोरबा जिले की पहचान बन चुका है|

छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन विभाग ने सतरेंगा गाँव को गोवा की तर्ज पर वॉटर टूरिज्म के लिए विकसित किया है| इस शानदार, आलोकिक और चारों तरफ नीले पानी वाले बाँध से घिरे हुए गाँव को वॉटर स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी और भी ज्यादा दिलचस्प बना देती है|

छत्तीसगढ़ सरकार और लोकल प्रशासन ने भी इस शानदार और मनमोहक गाँव को विकसित करने मे कोई भी कसर नही छोड़ी है| इस गाँव के आस पास पर्यटक कैपिंग भी कर सकते हैं|

वॉटर स्पोर्ट्स, कैंपिंग और पिकनिक के अलावा आप यहाँ पर बाँध के किनारे नाइट स्टे भी कर सकते हैं| छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने यहाँ पर बढ़िया दिखने वाले रेस्ट हाउस बनवाए हैं जो बाहर से देखने मे जितने मनमोहक है उतने ही अंदर से भव्य हैं| भोजन और नाश्ते के लिए एक कैन्टीन का भी बंदोबस्त किया गया है|

इस गाँव की हरी भरी वादियाँ आपको एक बहुत ही बेहतरीन अनुभव देगी| इस जगह पर आप स्पीड बोटिंग, सामान्य बोटिंग और घुड़सवारी जैसे गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं| बोटिंग के दौरान आप इस बाँध मे बने छोटे छोटे टापुओं को नजदीक से जाकर देख सकते हैं|

सतरेंगा (Satrenga) में आपको प्लोटिंग रेस्टोरेंट, टूरिस्ट कॉटेज, हरियाली और नीले पानी वाला गहरा बाँध सबकुछ देखने को मिलेगा| इसके अलावा आप यहाँ पर क्रूज मे बैठकर बाँध की सुंदरता को निहार सकते हैं|

आप पर्यटन विभाग के वेबसाइट में जाकर रिसोर्ट व मोटरबोट की अनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। वन विभाग की गेस्ट हाउस के लिए आपको कोरबा वन मंडलाधिकारी कार्यालय में संपर्क करना होगा।

इस गाँव मे आपको नौका विहार करने के लिए 20 से 50 रूपये देने पड़ सकते है और अगर आप आपको बोटिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको प्रति व्‍यक्ति 100 रुपये देने पड़ सकते है| ये एक ऑफबीट लोकेसन है जिसके बारे बहुत ज्यादा लोगों को नही पता है|

वाटर स्पोर्ट्स के लिए राज्य सरकार ने 11 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है| जिनको पावर बोट चलाने की जिम्मेदारी दी गई है| 11 मे से 10 स्थानीय निवासी हैं| इसके अलावा यहाँ पर एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है जिसमे 30 लोग एक साथ पार्टी का आनन्द ले सकते हैं|

इस रेस्टोरेंट मे आप बर्थडे, किटी पार्टी जैसे प्रोग्राम्स का आयोजन कर सकते हैं| इस रेस्टोरेंट मे आप कैंडल लाइट डिनर का भी लुत्फ उठा सकते हैं|स्थानीय प्रशासन का कहना है की सतरेंगा (Satrenga) में 500 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा|

Satrenga Resort

सतरेंगा (Satrenga) मे वातानुकूलित सुइट और डीलक्स कमरों का निर्माण किया गया है जिसमे वातानुकूलित सुइट का प्रतिदिन का किराया 5000 रुपये और डीलक्स कमरे का किराया 2500 रुपये रखा गया है| वातानुकूलित सुइट और डीलक्स कमरों के अलावा सात बिस्तरों वाली डोरमेट्री का भी निर्माण किया जाएगा|

 कुछ समय पहले ही प्रशासन ने सतरेंगा (Satrenga) को अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित करने की घोषणा की थी| इस जगह पर आपको एक और विशेष वस्तु देखने को मिलेगी| यहाँ पर आपको एक 1400 साल पुराना साल का वृक्ष देखने को मिलेगा|सतरेंगा मे आप  देवपहरी जलप्रपात, हसदेव-बांगो डैम, बुका जल-विहार और गोल्‍डन आइलैंड को भी इक्स्प्लोर कर सकते हैं|

सतरेंगा जाने का सबसे अच्छा समय जुलाई से फरवरी के बीच का होता है| परिवार और मित्रजनों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सतरेंगा एक बहुत ही अद्भुत जगह है जहाँ पर आप बेहद कम समय मे अपने आपको पूरी तरह ऊर्जा से भर सकते हैं| इस जगह पर आपके 2 दिन कब बीत जाएंगे आपको पता ही नही चलेगा|

How To Reach Satrenga

सतरेंगा का नजदीकी हवाई अड्डा 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिलासपुर हवाई अड्डा है और इतनी ही दूरी पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन स्थित है| अगर आप बिलासपुर पहुँचने के लिए ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें|

Satrenga Location

इनके बारे में भी जाने:

Scroll to Top