धनौरा गांव (Dhanora Village)- राजस्थान के धौलपुर जिले मे स्थित भारत वर्ष का पहला स्मार्ट गाँव

Dhanora Village: वर्ष 2014 से पूरे भारत देश मे गाँव और शहरों के लिए एक शब्द कई बार सुनने को मिलता है और वो शब्द है “स्मार्ट”| 2014 के बाद से केंद्र और राज्य सरकारें कई गावों और शहरों को स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रही है| उसी कड़ी मे एक गाँव का नाम आता है जिसका नाम है धनौरा| राजस्थान स्थित धनौरा गाँव पूरे भारत का पहला स्मार्ट गाँव है|

इनके बारे में भी जाने:

जो गाँव आधुनिक तौर तरीकों का इस्तेमाल करके स्थानीय निवासियों का जीवन आसान करे उसे स्मार्ट गाँव कहते हैं| इन गाँव मे आपको 24 घंटे बिजली, मोबाईल टावर, अच्छी सड़क, साफ पानी की सुविधा मिलेगी साथ मे इन गावों मे ऑर्गैनिक खेती को भी बढ़ावा दिया जाता है|

16 जुलाई 2018 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली मे धनौरा गांव (Dhanora Village) को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी भी सम्मानित कर चुके हैं| धनौरा गांव को आदर्श मानकर आज देश के सभी ग्राम पंचायतें अपनी रूप रेखा बदलने का प्रयास कर रहे हैं| धनौरा गांव मे चारों तरफ मजबूत सीमेंट की सड़कों का जाल बिछा हुआ है|

गाँव मे सुंदर सड़कों के अलावा सुंदर रंग बिरंगे दीवारें, हरे भरे पेड़, गलियां, पुस्तकालय, सोलर लाइटें, योग सेंटर और अस्पताल जैसे कई सुविधाएं उपलब्ध है| इस गाँव के छात्रों के लिए आधुनिक स्कूल बनाये गए हैं जो शौचालय और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सुविधा से युक्त हैं| प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कोचिंग जैसे सुविधा भी यहाँ पर मौजूद है|

करीब दो हजार की आबादी वाला धनोरा गांव (Dhanora Village) धौलपुर से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| ‘आदर्श ग्राम सम्मान’ का पुरस्कार पाने वाला धनौरा गांव देश का पहला गाँव है| धनौरा गांव को राज्य स्तर का पंचायत अवॉर्ड भी मिल चुका है|

धनौरा गांव के मॉडल को देश के अन्य गावों ने एक विकास मॉडल के रूप मे स्वीकार किया है| इस गाँव को प्रधान मंत्री मोदी जी के साथ साथ पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी सम्मानित किया है

आईआरएस अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह मीना के प्रयासों से गांव की गलियों को सोलर लाइट से रोशन किया गया है साथ मे स्कूलों मे कंप्युटर शिक्षा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं| आज जहाँ देश के अधिकतर गावों मे गर्मियों के समय पानी की कमी हो जाति है वहीं धनौरा गांव गर्मियों के मौसम मे भी पानी की पर्याप्त उपलब्धता रहती है|

धनौरा गांव (Dhanora Village) ने जल के संरक्षण के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं| इस गाँव मे एक ढाई किलोमीटर लंबी नहर के अलावा 8 तालाबों का भी निर्माण किया गया है|  इस तरह से गांव की जमीन में हर मानसून मे 97.49 मिलियन लीटर पानी रिचार्ज होता है|

वर्ष 2017 मे धनौरा वासियों ने 12-14 फीट गौरव पथ के लिए स्वेच्छा से अपने दीवार और मकान तोड़कर 25 फीट चौड़ा कर दिया| इसके बाद इस गौरव पाठ के इतिहास मे एक और शानदार अध्याय जोड़ा गया जिसमे इस 25 फीट गौरव पथ को 30 फीट कर दिया गया है|

धनौरा गाँव (Dhanora Village) मे एक हाईटेक लाइब्रेरी भी है| इसके अलावा यहाँ पर दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई को पूरी तरह मुफ़्त रखा गया है| गाँव के निवासियों मे भाईचारा बहुत है| इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं की इस गाँव का एक भी केस थाने या कोर्ट तक नहीं पहुँचा है|

2014 के पहले ये गाँव पूरी तरह अविकसित था| 2014 मे केंद्र मे नई सरकार आने के बाद इस गाँव की रूपरेखा पूरी तरह बदल गई| इस गाँव के विकास मे जिला प्रशासन, सरपंच और कई एनजीओ का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा| धनौरा गांव अल्कोहल और क्राइम से पूरी तरह मुक्त है| इस गाँव के युवा वालेंटियर बनकर गाँव के विकास मे जी जान से सहयोग कर रहे हैं|

गाँव (Dhanora Village) मे एक विशाल सामुदायिक भवन का का निर्माण किया गया है जिसमे 250-300 लोग एक साथ बैठकर किसी भी मुद्दे मे वार्तालाप कर सकते हैं| गांव में किसी व्यक्ति की निधन पर मृत्युभोज की जगह कोई भी एक रचनात्मक कार्य करने की व्यवस्था शुरू की गई है| गाँव के चारों तरफ आपको सघन वृक्षारोपण देखने को मिलेगा|

धनौरा गांव (Dhanora Village) को स्मार्ट बनाने मे ग्राम वासियों के अद्भुत त्याग, जज़्बात और उनकी सोच का बहुत बड़ा योगदान है| यहाँ के निवासियों ने व्यक्तिगत हितों को किनारे रखकर गाँव के हित को आगें बढ़ाया| इसी का परिणाम है की आज भी धनौरा गांव लगातार विकास की सीढ़ियाँ चढ़ रहा है और राजस्थान और देश का नाम दुनिया भर मे मशहूर कर रहा है|

धनौरा गांव कैसे पहुँचें (How To Reach Dhanora Village)

धनौरा गांव का नजदीकी रेलवे स्टेशन धौलपुर है जो धनोरा से महज 30 किलोमीटर कई दूरी पर स्थित है| वही नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर इंटरनेशनल हवाई अड्डा है जो धनोरा से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| अगर आप धौलपुर के लिए ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें|

Q1- इंडिया का पहला स्मार्ट विलेज कौन सा है?

A- राजस्थान के धौलपुर जिले का धनोरा गाँव (Dhanora Village)

Q2- राजस्थान का पहला स्मार्ट गांव कौन सा है?

A- राजस्थान के धौलपुर जिले का धनोरा गाँव (Dhanora Village)

Q3-  ‘आदर्श ग्राम सम्मान’ सम्मान पाने वाला देश का पहला गाँव?

A- राजस्थान के धौलपुर जिले का धनोरा गाँव (Dhanora Village)

Q4- देश का पहला गाँव जो नशे से पूरी तरह मुक्त है?

A- राजस्थान के धौलपुर जिले का धनोरा गाँव (Dhanora Village)

Q5- धनौरा गांव (Dhanora Village) का नजदीकी हवाई अड्डा कौन सा है?

A- जयपुर का हवाई अड्डा

Leave a Comment

Scroll to Top