Flannan Isle Lighthouse- समुद्र के बीचों बीच बंद कमरे से रहस्यमयी तरीके से गायब हुए 3 लोग

Flannan Isle Lighthouse: आपने हमारे ब्लॉग मे हर प्रकार की कहानी पढ़ी होंगी लेकिन आज जिस घटना के बारे मे हम आपको बताने जा रहे हैं वह एक बेहद असाधारण और रहस्यमयी घटना है जिसका कारण आतक कोई भी नहीं जान सका है|

यह घटना है एक ऐसे लाइट हाउस और वहां रहने वाले तीन लोगों की जो कहां गायब हुए इसका आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है|

लाइट हाउस एक ऐसी जगह होती है जो समुद्र के किनारे एक मीनार की तरह बनाई जाती है ताकि रात के समय समुद्री शिप को ऊँचाई से रास्ता दिखाया जा सके| ताकि शिप रात के अंधेरे मे अपना रास्ता न भटके|

इनके बारे में भी जाने:

इस आयरलैंड का नाम सेवंथ सेंचुरी के एक आइरिस प्रीस्ट सैन्टफ़्लानन के नाम पर रखा गया था लेकिन यहां पर कभी भी कोई आबादी आकर नहीं बस सकी क्यूँ की इस आयरलैंड को हमेशा से ही बेहद रहस्यमयी और भुतहा माना जाता था| इस जगह को अनेकों अनहोनी घटनाओं का गवाह माना जाता था| जिसमे एक लाइट हाउस की भी घटना थी|

स्कॉटलैंड में मौजूद फ़्लानन आईलैंड्स अनेक छोटे-छोटे आयरलैंड का एक समूह है| 16 दिसंबर 1900 की एक सुबह एक जहाज इस लाइटहाउस के पास से गुजर रहा था| जहाज के कैप्टन ने देखा की लाइट हाउस बंद पड़ा है जबकि नियम के अनुसार ऐसा बिल्कुल भी नही होना चाहिए|

कैप्टन तुरंत इस लाइट हाउस की देख रेख करने वाली एजेंसी को फोन लगाता है और इस लाइट हाउस के बंद होने की जानकारी उनको देता है|

एजेंसी वाले ये बात जानकार हैरानी मे पड़ जाते हैं क्यूँ की अभी हाल ही मे एक हफ्ते पहले 3 लोगों की पोस्टिंग उस लाइट हाउस मे की गई थी| जिनके नाम थे डोनाल्ड मैकार्थर, थॉमस मार्शल और जेम्स फ्यूकाड|

लाइट हाउस के निष्क्रिय होने की सूचना मिलते ही हैसपिरेस नाम के एक रिलीफ जहाज़ को लाइट हाउस की जांच के लिए रवाना किया गया जिसमें लाइट हाउस पर कार्यरत 3 लोगों के लिए राहत सामग्री और अन्य जरूरत का सामान भी था|

इस रिलीफ जहाज पर मौजूद कैप्टन का नाम था जेम्स हारबी जब उनका रिलीफ जहाज लाइट हाउस के पास पहुंचा तो कैप्टन हारबी ने देखा कि लाइट हाउस पर सिग्नल फ्लैग यानि झंडा नहीं था किसी भी लाइट हाउस पर लहरा रहे झंडे का अर्थ होता है कि उस लाइट हाउस में स्टाफ मौजूद है और लाइट हाउस सुचारू रूप से काम कर रहा है|

फ्लैग को अपनी जगह से नदारद देख कैप्टन हारबी ने तुरंत जहाज के हॉर्न को जोर-जोर से बजाना शुरू कर दिया लेकिन हॉर्न की गूंजती हुई आवाज के बावजूद लाइट हाउस पर कोई भी हलचल नहीं हुई कैप्टन हारबी समझ गए थे कि वहां जरूर कोई गड़बड़ हुई है|

लेकिन कुछ ही देर में वह जो देखने वाले थे उन्हें उसका अंदाजा भी नहीं था| किनारे पर पहुंचकर कैप्टन हारबी ने देखा कि लाइट हाउस के बाहर कुछ सप्लाई क्रेट्स पड़ी हुई थी जबकि इन सब सप्लाई क्रेट्स को लाइट हाउस के अंदर रखा जाना चाहिए था और अंदर रखी खाली सप्लाई क्रेट्स को बाहर रखा होना चाहिए था|

यह देख कैप्टन हारबी और उनके एक साथी जोशेफ मोरेन ने लाइट हाउस और उसके आसपास के एरिया की तफ्तीश करने का फैसला किया| पूरा आयरलैंड एक सुनसान कब्रगाह के जैसा लग रहा था हैं किनारों  के पत्थरों पर पड़ती लहरों के थपेड़ों से दूर-दूर तक और कोई आवाज सुनाई नहीं दे रही थी|

जोशेफ मोरेन ने पाया कि लाइटहाउस कि दोनों मेन एंट्रेंस अंदर की तरफ से बंद थे| काफी देर नाक करने और आवाज लगाने के बाद जैसे-तैसे दरवाजों को जबरन खोला गया जोसेफ ने अंदर जाकर पाया कि वहां रखे लैम्प को साफ करके रिफिल किया गया था जो कि ऐसी असामान्य स्थिति में एक सामान्य बात थी|

लेकिन रूम से पहुंचकर उन्होंने देखा कि बिस्तर पूरी तरह से असत ब्यस्त अवस्था में था मानो कोई अभी उस पर से सोकर उठा हो| पास ही की एक टेबल पर बर्तनों में परोसा गया खाना पड़ा था और टेबल के इर्द-गिर्द रखी तीन चेयर्स में से एक गिरी हुई थी मानो कोई आपाधापी में वहां से निकला हो और चीज को वापस ठीक से रखने का मौका न मिला हो|

साथ ही जोसेफ और कैप्टन ने पाया कि लाइट हाउस में जगह जगह घड़ियाँ लगी हुई थी लेकिन वह सब की सब रुकी हुई थी जो कि वाकई एक बेहद अजीब बात थी| पूरे लाइटहाउस को तलाशने के बावजूद वहां काम करने वाले तीन लोगों का कोई सुराग नहीं मिला|

लाइट हाउस के बाहर निकलते वक्त उन्होंने देखा कि बाहर निकलने वाले दरवाज़े के पास लगी तीन खूटियों  में से एक पर ओवरकोट टंगा हुआ था और बाकी दो पर ओवरकोट मौजूद नहीं था जिसकाअर्थ था बाहर निकलते वक्त दो लोगों ने ओवर कोट पहना था लेकिन शायद एक जल्दबाजी में और ओवरकोट नहीं पहन पाया था|

साधारणतया हर लाइटहाउस का पहला नियम यह होता है कि लाइट हाउस में हर समय कम से कम एक व्यक्ति का होना अनिवार्य हो जिससे किसी भी विषम परिस्थिति से समय रहते निपटा जा सके लेकिन यहां ऐसा क्या हुआ कि लाइट हाउस पर तैनात इन लोगों को लाइट हाउस से निकल कर जाना पड़ा|

यह एक ऐसा सवाल था हैं जो कि वहां मौजूद हर व्यक्ति के दिमाग में चल रहा था और उन्हें विचलित कर रहा था कैप्टन हारबी, जोसेफ और उनके अन्य साथी अभी तक यह समझ चुके थे कि उस जगह पर कुछ बेहद विचित्र घटित हुआ है|

उन्होंने आसपास के तटवर्ती इलाकों में उन तीन लोगों की खोजबीन की और बिना किसी सुराग के वापस लौट आए| तीनों लोगों की गुमशूदगी की जानकारी को टेलीग्राफ के माध्यम से नॉर्दर्न लाइट हाउस बोर्ड को भेजी दी गई|

इसके बाद इस केस की तफ्तीश का जिम्मा नॉर्दर्न लाइट हाउस के सुपरिंटेंडेंट रॉबर्ट मुरीहेड को दिया गया और यहीं से इस अनसुलझी गुत्थी में नए नये रहस्य जुड़ते चले गए| इस ऑफिशियल इन्वेस्टिगेशन की शुरुआती चरण में रॉबर्ट को लाइटहाउस लॉक बुक बरामद हुई|

लॉक बुक वो डॉक्यूमेंट होता है जिसमें लाइट हाउस और लाइट हाउस के  मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी घटना या जानकारी को लिखना होता है| बुक में 15 दिसंबर की शाम के बाद से कुछ नहीं लिखा था| जिसका अर्थ यह था कि 15 दिसंबर के दिन ढलने के बाद उन तीनों लोगों के साथ कुछ अजीब घठित हुआ था|

लाक बुक पर 12 दिसंबर को थॉमस मार्शल ने लिखा कि उस दिन लहरें बेहद प्रचंड रूप में किनारे से टकरा रही थी और उन्होंने अपने इस तरह की विकराल लहरें 20 साल के करियर में कभी नहीं देखी थी|

साथ ही लॉक बुक में जेम्स फ्यूकाड के बारे में लिखा था कि वह सुबह से बेहद गुमसुम है वह किसी से बात नहीं कर रहे हैं और डोनाल्ड मकार्थर सिर्फ रो रहे हैं और बेहद घबराए हुए हैं|

जांचकर्ता रोबट को यह बात बहुत अजीब लगी क्यूँ कि लाइट हाउस पर काम करने वाले तीनों ही लोग बेहद एक्सपीरियंस और मजबूत डील-डौल वाले व्यक्ति थे उन लोगों का लहरों को देखकर ऐसे घबरा जाना कोई सामान्य बात नहीं थी|

13 दिसंबर को लॉकबुक में लिखा गया था कि हवाओं का रुख अब कुछ बदल सा गया है लेकिन समुद्र आज भी ज्यादा उग्र लग रहा है| आखिर उन्हें ऐसा क्यूँ लग रहा था| यह जानते हुए कि वह उस लाइट हाउस में बिल्कुल सेफ हैं| वह इतना घबरा क्यूँ रहे थे|

आखिरी पन्ने यानि 15 दिसंबर को लिखा गया था कि आखिरकार अब समुद्र शांत हो गया है और हवाओं की गति अब कम हो गई है|

लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह थी कि उस लाइट हाउस के आसपास से गुजरने वाले किसी भी जहाज ने 12, 13, 14 और 15 तारीख को मौसम के खराब होने की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी और ना ही मौसम विभाग को ऐसी कोई भी खबर मिली थी|

क्योंकि फ़्लैनन आइल्स कई आइलैन्ड का एक समूह है इसलिए इलियनमोर आईलैंड जिस पर यह लाइट हाउस मौजूद था उसके आस-पास के अन्य आयरलैंड पर मौजूद जहाजों और एक अन्य लाइट हाउस से भी 12, 13, 14 और 15 तारीख के मौसम के बारे में पूछा गया लेकिन सभी का यही कहना था कि इन दिनों मौसम साफ था|

तो आखिर वहां ऐसा क्या हुआ था कि सिर्फ उन तीन लोगों को ही उस विचित्र मौसम से रू-ब-रू होना पड़ा था| अगर वह लाइट हाउस से बाहर निकले तो लाइट हाउस के सभी गेट अंदर से बंद कैसे हुए? और यदि आपको अंदर ही थे तो उनका कोई भी सुराग क्यों नहीं मिला?

वह गायब हो गए या मर गए इस बात का खुलासा आज तक नहीं हो पाया| आखिर वह तीनों उस सुनसान आयरलैंड से कहां चले गए इस घटना के बाद ना तो कभी उन तीनों लोगों का कोई भी सुराग मिला और ना ही आज तक इस गुत्थी को कोई भी सुलझा पाया है| और इसी कारण इस घटना को इतिहास की सबसे विचित्र और रहस्यमयी घटना का दर्जा दिया जाता है|

Scroll to Top