Madhapar Village: भारत की आत्मा यहाँ पर स्थित 6.5 लाख गाँवों मे निवास करती है| आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की न केवल भारत का और ना ही एशिया का बल्कि पूरी दुनिया का सबसे अमीर गाँव हमारे भारत के गुजरात राज्य मे कच्छ जिले के भुज शहर मे स्थित है जिसका नाम है माधापार|
माधापार गांव किसी भी तरफ से आम गाँव नहीं है| इस गाँव मे आपको बहुत बढ़िया गुणवत्ता की सड़कें, पार्क, स्कूल, कालेज और स्वच्छ पानी की बुनियादी सुविधाएं मिलेगीं|
इनके बारे में भी जाने:
- स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस (Statue Of Social Justice)
- मेघालय का जीवित जड़ पुल (Living Root Bridges Meghalaya)
- नोहकलिकाइ झरना (Nohkalikai Falls)- Haunted Falls In India
- शेतपाल गाँव (Shetpal Village)- The Land Of Snakes
- माजुली द्वीप (Majuli Island)- Largest River Island Of The World)
माधापार गांव मे अधिकतम आबादी पटेल समुदाय के लोगों की है और इस गाँव की अर्थव्यवस्था एन आर आई (NRI) परिवारों और खेती पर निर्भर है| माधापार गांव के एन आर आई परिवार भारी भरकम धनराशि गाँव मे स्थित अपने परिवार जनों को भेजते हैं|
इस गाँव मे आपको दोनों तरह के सरकारी और निजी स्कूल, सुंदर, स्वच्छ झीलें, बाँध, पार्क, कालेज, अस्पताल और भव्य मंदिर देखने को मिलेंगे| माधापार गांव मे लगभग 20,000 घर स्थित है और आबादी लगभग 32,000-35,000 है जिसके लगभग 1200-1500 परिवार अफ्रीका मे रहते हैं|
मध्य अफ्रीका मे ये परिवार मैन्युफैक्चरिंग और कन्स्ट्रक्शन के क्षेत्र मे बहुत योगदान करता है| गुजरातियों का प्रभुत्व आपको पूरे अफ्रीका मे देखने को मिलेगा| इस गाँव के कई लोग यूके, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा और न्यूजीलैंड में भी रहते हैं जो भारी मातत्रा मे रेमिटेंस भारत भेजकर गांव के विकास को बढ़ावा देते हैं|
इस गाँव के एन आर आई (NRI) इतने बड़े देशभक्त हैं की वो अपने कमाए हुये धन को भारत के बैंकों मे ही रखना पसंद करते हैं ताकि उनके धन से उनके गाँव का विकास हो सके| इस गाँव के अमीरी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की इस गाँव के एन आर आई (NRI) लोगों ने यहाँ के बैंकों मे 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि फिक्स डिपॉजिट करवा रखा है|
इस छोटे से गाँव मे आपको 17 बैंक देखने को मिलेंगे जिनमें एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, पीएनबी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यूनियन बैंक शामिल हैं| एक छोटे से गाँव मे 17 बैंक का होना कोई आम बात नहीं है इसके बावजूद अन्य बैंक भी अपनी नये शाखाएं खोलने मे उत्सुकुता दिखाते हैं|
एन आर आई (NRI) परिवार स्थानीय बैंकों के अलावा डाकघरों में भी करोड़ों रुपये जमा करते हैं| एन आर आई (NRI) ने डाकघरों में 200 करोड़ जमा कर रखा है| ये गाँव अमीर और समृद्ध होने के अलावा स्मार्ट भी है| यहाँ पर आपको साफ़ और सुंदर सड़कें, स्वच्छ जल की बढ़िया सुविधा है|
इस गांव के निवासी एक बहुत ही शानदार जीवनशैली का लुत्फ उठाते हैं जो बहुत लोगों के लिए एक सपना होती है| 1990 के समय जब इनफार्मेशन टेक्नॉलजी अपने पैर पसार रही थी तो उस समय ही ये गाँव पूरी तरह हाईटेक हो चुका था जिसके कारण बड़ी बड़ी मीटिंग्स इस गाँव मे आयोजित होने लगी थी|
गायों के देखभाल के लिए इस गाँव मे एक अत्याधुनिक गौशाला का भी निर्माण किया गया है| वर्ष 1968 मे लंदन मे ‘मधापार विलेज एसोसिएशन’ नामक एक संघ को बनाया गया था जिसका उद्देश्य पूरी दुनिया मे फैले माधापार गांव के एन आर आई (NRIs) को जोड़ना, बेहतर समन्वय बनाना और गाँव की छवि को चमकाना था|
माधापार गांव की 65 फीसदी आबादी एन आर आई (NRI) है और आज भी इस गाँव का मुख्य व्यवसाय कृषि है और इन्ही कृषि उत्पादों को पूरे देश मे बेचा जाता है| इस गाँव मे कृषि उत्पादों मे मुख्यतः आम, मक्के और गन्ने का उतपादन होता है| इस गांव में बैंकों मे जमा धनराशि का औसतन प्रति व्यक्ति तकरीबन 15 लाख रुपये बताई जाती है।
माधापार गांव भारत देश मे स्थित 6.5 लाख गावों के लिए एक आदर्श गाँव है जिसने विकास और समृद्धता की एक नई परिभाषा गढ़ी है| माधापार गांव के लोग सात समंदर पार रहते हैं फिर भी अपनी मिट्टी को नहीं भूलते| ये लोग दूर रहकर भी गाँव की भलाई मे अपना 100% का योगदान देते हैं|
आज 2024 मे जब भी हम भारत के किसी भी गाँव के बारे मे सोचते हैं तो हमे टूटी फूटी सड़कें, पेयजल की समस्या और गौशालाओं के अभाव मे सड़कों पर जान देती गौवंश दिखाई देता है| ऐसे गावों के लिए माधापार गांव एक रोल माडल हो सकता है|
माधापार गांव कैसे पहुँचें (How To Reach Madhapar Village)
माधापार गांव का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भुज रेलवे स्टेशन है जो माधापार गांव से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहीं माधापार गांव का नजदीकी हवाई अड्डा भुज का हवाई अड्डा है जो माधापार गांव से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर है| अगर आप भुज हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें|
माधापार गांव की जनसंख्या (Madhapar Village Population)
माधापार गांव की जनसंख्या लगभग 32,000-35,000 है|
माधापार गांव के बैंक (Madhapar Village Bank)
माधापार गांव मे कुल 17 बैंक हैं|
माधापार गांव का एसोसिएशन (Madhapar Village Association)
वर्ष 1968 मे माधापार के NRIs के बेहतर समन्वय और गाँव की छवि को बढ़ाने के लिए लंदन मे ‘मधापार विलेज एसोसिएशन’ नाम के एक संघटन का निर्माण किया गया था|
माधापार गांव का प्रमुख व्यापार (Madhapar Village Main Business)
इस गाँव का प्रमुख व्यापार खेती है जिसमे आम, मक्के और गन्ने प्रमुख है जिन्हे पूरे देश मे बेचा जाता है|
Q1- माधापार गाँव (Madhapar Village) इतना अमीर क्यों है?
A- यहाँ की 65% आबादी NRI है जो अपना कमाया हुआ पैसा यहाँ स्थित 17 बैंकों मे रखती है|
Q2- दुनिया का सबसे अमीर गांव कौन है?
A- भारत के गुजरात राज्य मे कच्छ जिले के भुज शहर मे स्थित माधापार गाँव (Madhapar Village)
Q3- गुजरात का सबसे अमीर इलाका कौन सा है?
A- कच्छ जिले के भुज शहर मे स्थित माधापार गाँव (Madhapar Village)
Q4- माधापार गाँव (Madhapar Village) की कितनी % आबादी NRI है?
A- 65%
Q5- माधापार गाँव (Madhapar Village) का नजदीकी रेलवे स्टेशन और नजदीकी हवाई अड्डा कौन सा है?
A- भुज रेलवे स्टेशन और भुज हवाई अड्डा