बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Bir Billing)- भारत की पैराग्लाइडिंग कैपिटल

Table of Contents

Paragliding in Bir Billing: अगर आप पैराग्लाइडिंग के शौकीन है तो जीवन मे कम से कम एक बार आपको हिमाचल प्रदेश स्थित बीर बिलिंग मे जरूर आना चाहिए| बीर बिलिंग को “पैराग्लाइडिंग कैपिटल ऑफ इंडिया” भी कहा जाता है| पैराग्लाइडिंग करने वालों के लिए बीर बिलिंग किसी जन्नत से कम नहीं है|

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Bir Billing) करने के लिए एडवेंचर के शौकीन टूरिस्ट देश विदेश से आते हैं| टूरिस्ट यहां पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकते हैं| अगर आप 15-20 मिनट के लिए पैराग्लाइडिंग करना चाहते हैं तो आपको करीब 2500-3000 हजार रुपये का खर्चा आएगा|

इनके बारे में भी जाने:

बीर बिलिंग, स्विट्जरलैंड में जुंगफ्राउ के बाद दुनिया का दूसरा और एशिया का पहला सबसे ऊंचाई वाला पैराग्लाइडिंग स्पॉट है| बीर बिलिंग मे आपको रोमांच का चरमसुख मिलेगा| कांगड़ा मे बसे बीर गाँव मे टेक ऑफ पॉइंट 2400 मीटर यानी की 8000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है|

पूरा बीर बिलिंग हरे भरे और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है| बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का टेक ऑफ पॉइंट बीर है जो 8000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है| बीर बिलिंग में कई पैराग्लाइडिंग स्कूल भी आपको देखने को मिलेंगे| बीर बिलिंग मे ठहरने के लिए आपको कई हॉस्टल और होटल कम रेट मे मिल जाएंगे|

बीर बिलिंग में विदेशी पायलटों का भी आना जाना होता रहता है| आप ये जानकार आश्चर्य मे पड़ जाएंगे की वर्ष 2015 मे बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का पहला वर्ल्ड कप भी सम्पन्न हो चुका है और दूसरा वर्ल्ड कप भी 2024 मे 2 नवंबर से चालू होने वाला है और यह प्रतियोगिता 9 नवंबर तक चलेगी|

इस वर्ल्ड कप के लिए 50 देशों के 138 विदेशी पायलटों ने अप्लाई किया है और इनमें से 85 पायलटों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और बचे हुए आवेदनों की भी समीक्षा की जा रही है। इस वर्ल्ड कप मे पहली बार 10 महिला पायलट भी भाग ले रही हैं जिससे इस प्रतियोगिता में एक नया अध्याय जुड़ेगा।

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Bir Billing) के जरिए लोकल युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है| वर्तमान समय मे आपको बीर बिलिंग में लगभग हर घर मे एक पैराग्लाइडर पायलट देखने को मिलेगा| बीर बिलिंग के ढेरों स्किल्ड पैराग्लाइडर्स ने चीन, नेपाल, बुलगारिया और जापान जैसे देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और तिरंगे का मान समान बढ़ाया है|

बीर बिलिंग में स्थित धौलाधार पर्वत और इस पर्वत की मन मोह लेने वाली सुंदरता इसे पैराग्लाइडिंग जैसी ऐक्टिविटी के लिए बेहद अनुकूल बनाती है| बीड़-बिलिंग मे लगभग 500-600 पायलट हैं जिसमे युवक और युवतियाँ दोनों शामिल हैं|

बीर बिलिंग मे एक पैराग्लाइडिंग स्कूल भी है जो देश विदेश से आए लोगों को पैराग्लाइडिंग का हुनर सिखाते हैं और इन स्कूलों में आमतौर पर ग्राउंड हैंडलिंग, टेक-ऑफ, फ्लाइट और लैंडिंग तकनीक जैसी शिक्षा शामिल होती है.|

बीर बिलिंग की खोज एक इजरायली पायलट ने की थी. बिलिंग में लगभग 68 कनाल भूमि का अधिग्रहण लैंडिंग के लिए किया गया है जहां पर बिना सरकारी अनुमति के निर्माण पर पूर्णतया प्रतिबंध है| बीर बिलिंग मे हर साल मानसून के समय मौसम साफ न होने के कारण उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है और मानसून के खत्म होते ही ये प्रतिबंध हटा लिया जाता है|

बीर और बिलिंग दो अलग अलग गाँव हैं जिसमे बीर से बिलिंग की दूरी 14 किलोमीटर है| बीर एक टेक ऑफ पॉइंट है और बिलिंग एक लैन्डिंग पॉइंट है| बीर बिलिंग मे 30 मिनट के पैराग्लाइडिंग के लिए 2500 से 3000 रुपये और 10-15 मिनट के लिए 1500-2000 रुपये देने पड़ सकते हैं|  

बीर अपने बौद्ध मठों और तिब्बती बस्ती के लिए भी दुनियाभर मे मशहूर है| जो तिब्बती शरणार्थियों द्वारा बनाये गए हैं|

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का खर्चा (Paragliding in Bir Billing Price)

बीर बिलिंग मे 30 मिनट के पैराग्लाइडिंग के लिए आपको 2500 रुपये और 10-15 मिनट के ऐक्टिविटी के लिए 1500-2000 रुपये देने पड़ सकते हैं|

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का समय (Paragliding in Bir Billing Timing)

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून के बीच का होता है| आप सुबह 9 बजे से 6 बजे तक किसी भी समय आकर इस ऐक्टिविटी को कर सकते हैं|

जनवरी मे बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Bir Billing Timing in January)

जनवरी मे बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग करना बहुत लोगों को पसंद है क्यूँकी जनवरी मे आप लंबी उड़ान भर सकते हैं जिसकी सीमा 45 मिनट से 3 घंटे तक हो सकती है|

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का वर्ल्ड कप (Paragliding in Bir Billing World Cup)

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का वर्ल्ड कप पहली बार 2015 मे आयोजित किया गया था| 2024 मे पुनः बीर बिलिंग मे इस वर्ल्ड कप का आयोजन होगा जो 2 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक चलेगा|

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के कॉर्सेस (Paragliding in Bir Billing Courses)

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग पायलट के लिए आपको कई कॉर्सेस जैसे बेसिक, इन्टरमीडीएट और एडवांस्ड कॉर्सेस को करने का मौका मिलेगा जिसकी फीस 30 हजार से 35 हजार के आस पास होगी|

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग हाइट (Paragliding in Bir Billing Height)

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के लिए टेक ऑफ पॉइंट बीर मे स्थापित है जो 2400 मीटर यानी की लगभग 8000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है| बीर और बिलिंग के बीच 14 किलोमीटर का फासला है|

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के लिए वजन की सीमा (Paragliding in Bir Billing Weight Limit)

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के लिए वेट लिमिट 15-95 किलोग्राम है और अगर आपका वजन 95 से 115 किलोग्राम तो 500 रुपये ज्यादा चार्ज किया जा सकता है|

बीर बिलिंग कैसे पहुँचें (How To Reach Bir Billing)

बीर बिलिंग आने का सबसे अच्छा और सस्ता साधन सड़क मार्ग से है| आपको दिल्ली के कश्मीरी गेट से बीर बिलिंग के लिए बस मिल जाएंगी जो 500 रुपये मे आपको बीर बिलिंग पहुंचा देंगी|

अगर आप ट्रेन से बीर बिलिंग पहुंचना चाहते हैं तो आपको पठानकोट आना होगा जो बीर बिलिंग से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| अगर आप पठानकोट के लिए ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें|

Q1- बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Bir Billing) की लागत कितनी है?

A- बीर बिलिंग मे 30 मिनट के पैराग्लाइडिंग के लिए आपको 2500 रुपये और 10-15 मिनट के ऐक्टिविटी के लिए 1500-2000 रुपये देने पड़ सकते हैं|

Q2- बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Bir Billing) कितना सुरक्षित है?

A- सख्त सुरक्षा उपायों, अनुभवी प्रशिक्षकों और उन्नत तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल कि वजह से पैराग्लाइडिंग यहाँ पर काफी सुरक्षित है

Q3- बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Bir Billing) हम कब कर सकते हैं?

A- अक्टूबर से जून के बीच

Q4- बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Bir Billing) के लिए टेक ऑफ पॉइंट कितनी ऊँचाई पर स्थित है?

A- बीर मे 2400 मीटर यानी 8000 फीट पर

Q5- बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Bir Billing) का वर्ल्ड कप कब चालू होगा?

A- 2 नवंबर 2024 से

Scroll to Top