ऋषिकेश मे रिवर राफ्टिंग (River Rafting In Rishikesh)- भारत की सबसे अच्छी रिवर राफ्टिंग

Table of Contents

River Rafting In Rishikesh: उत्तराखंड मे गंगा किनारे स्थित ऋषिकेश अपनी सुंदरता के साथ साथ गंगा मे रिवर राफ्टिंग के लिए भी दुनियाभर मे मशहूर है| ऋषिकेश में आप 9 किलोमीटर, 16 किलोमीटर, 24 किलोमीटर और 36 किलोमीटर वाली राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं|

ऋषिकेश मे रिवर राफ्टिंग (River Rafting In Rishikesh) की बुकिंग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं| ऋषिकेश मे राफ्टिंग के लिए पर्यटक मुनि की रेती, शिवपुरी, लक्ष्मणझूला, तपोवन और स्वर्गाश्रम आदि जगहों मे आते हैं|

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से नजदीक होने के कारण कामकाजी युवा और युवतियों को ऋषिकेश की राफ्टिंग भारी संख्या मे आकर्षित करती है| राफ्टिंग के शौकीनों के लिए ऋषिकेश किसी जन्नत से कम नहीं है जहां पर न केवल देश से बल्कि विदेश से भी पर्यटक अपने राफ्टिंग का शौक पूरा करने आते हैं|

ऋषिकेश मे रिवर राफ्टिंग (River Rafting In Rishikesh) स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है| ऋषिकेश मे रिवर राफ्टिंग आज से लगभग 30 साल पहले चालू हुई थी| वर्ष 2024 मे लगभग 4.25 पर्यटकों ने रिवर राफ्टिंग मे हिस्सा लिया था|

वर्तमान समय मे ऋषिकेश मे लगभग 300 कम्पनीज इस सेक्टर मे राफ्टिंग मे कारोबार चला रही हैं जिनकी 650 राफ्ट संचालित हो रही है जिससे 10,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है| राफ्टिंग के दौरान आप गरमा गरम मैगी और चाय का भी आनंद ले सकते हैं|

ऋषिकेश मे रिवर राफ्टिंग (River Rafting In Rishikesh) के दौरान आपको क्लिप जंपिंग करने का भी मौका मिलेगा| क्लिप जंपिंग मे आपको एक ऊंची पहाड़ी से गंगा मे कुदाया जाएगा| अगर आप रिवर राफ्टिंग के दौरान फ़ोटोज़ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ सकते हैं|

इनके बारे में भी जाने:

ऋषिकेश मे रिवर राफ्टिंग (River Rafting In Rishikesh) ट्रैक्स

1. ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग ​(Brahmpuri To Rishikesh Rafting)

यह ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश के नीम बीच तक का ट्रेक है जो 9 किलोमीटर लंबा है| ऋषिकेश मे रिवर राफ्टिंग के लिए ये सबसे लोकप्रिय ट्रैक है| इस ट्रैक को थात्म करने मे आपको 1 से 1.5 घंटे तक का समय लग सकता है|

इस ट्रैक पर आपको बाकी ट्रैक्स की अपेक्षा कम रैपिड्स देखने को मिलेंगे इसलिए जो लोग पहली पहली बार राफ्टिंग कर रहे हैं उनके लिए ये एक परफेक्ट ट्रैक है| ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग का खर्च आपको 450 से 600 रुपये तक हो सकता है| ये एक बेहद आसान और अपेक्षाकृत छोटा ट्रैक है|

2. ​मरीन ड्राइव से शिवपुरी राफ्टिंग (Marine Drive To Shivpuri Rafting)

अगर आपको राफ्टिंग का थोड़ा अनुभव है तो आपको मरीन ड्राइव से शिवपुरी वाली राफ्टिंग को करना चाहिए| इस ट्रैक मे आप एडवेंचर का आनंद उठा सकते हैं| ये एक बेहद रोमांचक और मजेदार अनुभव होगा|

इस ट्रैक मे आपको एडवेंचर के अलावा प्रकृति के मनमोहक नजारे देखने को मिलेंगे| ये एक 10 किलोमीटर का लंबा ट्रैक है जिसे पूरा करने मे आपको 1.5 से 2 घंटे तक का समय लगेगा| ​मरीन ड्राइव से शिवपुरी राफ्टिंग तक का खर्च आपको महज 600 रुपये पड़ेगा|

3.​ कौडियाला से ऋषिकेश राफ्टिंग​ (Kaudiyala To Rishikesh Rafting)

इस ट्रैक मे राफ्टिंग कौडियाला से चालू होती है और नीम बीच ऋषिकेश मे खत्म होती है| ये एक 36 किलोमीटर का ट्रैक है| इस ट्रैक मे आपको छोटे और बड़े दोनों तरह के रैपिड्स देखने को मिलेंगे जिन्हे इस स्ट्रेच में ग्रेड III और IV सूची मे रखा गया है|

इस ट्रैक को पूरा करने मे आपको 5-6 घंटे का वक्त लग सकता है| इस ट्रैक मे आपको छोटे बड़े सब मिलाकर कुल 13 रैपिड्स मिलेंगे जो आपके सहनशक्ति, शारीरिक और मानसिक क्षमता की कड़ी परीक्षा लेंगे| इस ट्रैक मे आपको जितनी चुनौती मिलेंगी उसे कई गुना ज्यादा रोमांच भी देखने को मिलेगा| ये एक कठिन राफ्टिंग है जिसका खर्च प्रति व्यक्ति 2500 रुपये है|

4. मरीन ड्राइव से ऋषिकेश राफ्टिंग (Marine Drive To Rishikesh Rafting)

मरीन ड्राइव से ऋषिकेश राफ्टिंग ऋषिकेश स्थित सबसे अच्छे और लोकप्रिय राफ्टिंग मे से एक है जिसमे आपको छोटे बड़े सब मिलाकर कुल 12 रैपिड्स देखने को मिलेंगे| इस ट्रैक की दूरी 26 किलोमीटर है जिसे पूरा करने मे लगभग 3-4 घंटे का समय लग सकता है|

मरीन ड्राइव से ऋषिकेश राफ्टिंग के बीच आप क्लिफ जंपिंग और थ्री ब्लाइंड माइस जैसी साहसिक गतिविधियों का भी लुत्फ उठा सकते हैं| यह एक बहुत ही साहसिक ट्रैक है जिसमे आपको द वॉल, क्रॉसफायर और रोलर कोस्टर जैसे रेपिड्स देखने को मिलेंगे| मरीन ड्राइव से ऋषिकेश राफ्टिंग मे आपको 1500 का खर्च आएगा|

5. शिवपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग (Shivpuri To Rishikesh Rafting)

यह एक 18 किलोमीटर का ट्रैक है जो ऋषिकेश मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय है| क्यूँ की ये ट्रैक न ही ज्यादा छोटा है और न ही ज्यादा समय लेने वाला बहुत बड़ा| इस ट्रैक मे एक आम सैलानी को वो सब रोमांच करने वाला अनुभव मिलेगा जिसके सपने देखते देखते वो ऋषिकेश आता है|

एक नॉर्मल आदमी इस ट्रैक को बड़ी आसानी से पार कर सकता है| ये एक बहुत ही मजेदार ट्रैक है जिसमे आपको एक से बढ़कर एक लहरें मिलेंगी| इस ट्रैक पर आपको 6 बड़े और 3 छोटे रैपिड मिलाकर कुल 9 रैपिड्स देखने को मिलेंगे|

ये ट्रैक आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगा| इस ट्रैक को पूरा करने मे आपको 2.5 से 3 घंटे तक का समय लग सकता है जिसका खर्चा आपको लगभग 1000 रुपये आएगा|

6. देवप्रयाग से ऋषिकेश राफ्टिंग (Devprayag To Rishikesh Rafting)

देवप्रयाग से ऋषिकेश तक की राफ्टिंग ऋषिकेश की सबसे लंबी राफ्टिंग है जिसे 2 दिन मे पूरा किया जाता है| ये एक 75 किलोमीटर का ट्रैक है| पहले दिन आप बीज घाट से 35 किलोमीटर की राफ्टिंग करके कोडियाला पहुंचेंगे और यहीं पर रात को ठहरेंगे|

दूसरे दिन आप बाकी की दूरी तय करके ऋषिकेश पहुंचेंगे| इस ट्रैक को पूरा करने के लिए आपको एक बहुत बड़े अनुभव की जरूरत होगी| इस ट्रैक को पूर्ण करने के लिए पर्यटक का पूरी तरह फिट होना जरूरी है| इस राफ्टिंग के लिए आपको 8000 रुपये प्रति व्यक्ति देने पड़ेंगे|

ऋषिकेश कैसे पहुंचे (How To Reach Rishikesh)

हवाई अड्डा: ऋषिकेश का नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है जो ऋषिकेश से महज 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|

रेलवे स्टेशन: ऋषिकेश का नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार है| हरिद्वार से ऋषिकेश केवल 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसे किसी भी बस, कैब या टैक्सी से पूरा किया जा सकता है| अगर आप हरिद्वार के लिए ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें|

राफ्टिंग के लिए ज़रूरी चीज़ें

– कपड़े हल्के और जल्दी सूखने वाले पहने

– राफ़्टिंग के दौरान एक जोड़ी कपड़े एक्स्ट्रा जरूर रखें

– आप सनग्लासेस भी रख सकते हैं

– राफ्टिंग के दौरान वॉटरप्रूफ बैग का इस्तेमाल करें

निर्देशों का करें पालन:

राफ्टिंग के दौरान आपका सबसे भरोसेमंद राफ्ट का गाइड होता है इसलिए गाइड के द्वारा बोली गई एक एक बात को ध्यान से सुने और उसके दिशा निर्देशों का पालन करें| लाइफ जैकेट और हेलमेट दोनों की अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही राफ्टिंग शुरू करें|

रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग कॉम्बो पैकेज

पैकेज 1- 1,700 रुपए में रीवर राफ्टिंग और कैंपिंग

ऋषिकेश मे कुछ कम्पनीस पर्यटकों को राफ्टिंग और कैंपिंग का एक रात और 2 दिन का कॉम्बो पैकेज दे रहे हैं| इस पैकेज मे आप एक रात का कैंप स्टे, राफ्टिंग, खाना, बोनफायर और गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं जिसकी कीमत 1700 रुपये प्रति व्यक्ति है|

पैकेज 2- 3,600 रुपए में रीवर राफ्टिंग और गंगा किनारे कैंपिंग

ये भी एक रात और 2 दिन टूर पैकेज है| इस पैकेज की बात ये है की इसमे आपको गंगा किनारे निर्मित कैंप में ठहराया जाएगा। इसमें एक रात का कैंप स्टे, राफ्टिंग, खाना, बोनफायर और गेम्स के साथ साथ 16 किलोमीटर की रिवर राफ्टिंग, क्लिफ जंपिंग और बॉडी सर्फिंग भी शामिल है|

पैकेज 3- 6500 मे लग्जरी कॉटेज और रिवर राफ्टिंग

ये भी एक एक रात और 2 दिन टूर पैकेज है| इस पैकेज मे पर्यटकों को गंगा किनारे निर्मित लग्जरी कॉटेज में ठहराया जाएगा| इसमें एक रात का कैंप स्टे, रिवर राफ्टिंग, खाना, बोनफायर और गेम्स शामिल है। इस पैकेज का खर्च प्रति व्यक्ति 6500 रुपये है|

किस उम्र में कर सकते हैं रिवर राफ्टिंग

8 वर्ष से ज्यादा के सभी लोग राफ्टिंग कर सकते हैं| ज्यादा रैपिड्स वाले ट्रैक में  8 से 12 वर्ष और 60 से 65 वर्ष के लोगों को जाना मना है|

ऋषिकेश मे रिवर राफ्टिंग (River Rafting In Rishikesh) के लिए बेस्ट टाइमिंग

आप मानसून के समय को छोड़कर किसी भी महीने ऋषकेश मे राफ्टिंग (River Rafting In Rishikesh) करने जा सकते हैं| मानसून के समय गंगा का जलस्तर बहुत ज्यादा होता है इसलिए मानसून के समय गंगा मे राफ्टिंग पर रोक लगा दी जाती है और जैसे ही गंगा का जलस्तर कम होता है राफ्टिंग वापस शुरू हो जाती है|

अच्छा होगा की आप उन महीने मे राफ्टिंग के लिए जाए जिन महीनों मे न ज्यादा गर्मी हो और न ही ज्यादा ठंडी हो|

Q1- क्या ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग (River Rafting In Rishikesh) करना सुरक्षित है?

A- जी हाँ, ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग पूरी तरह सुरक्षित है

Q2- ऋषिकेश मे राफ्टिंग (River Rafting In Rishikesh) के लिए सबसे छोटा रूट कौन सा है?

A- ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग

Q3- ऋषिकेश मे कितने राफ्टिंग रूट हैं?

A- 6 रूट

Q4- ऋषिकेश मे सबसे लंबा राफ्टिंग रूट कौन सा है?

A- देवप्रयाग से ऋषिकेश राफ्टिंग 75 किलोमीटर

Q6- ऋषिकेश का नजदीकी हवाई अड्डा कौन सा है?

A- देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा जो ऋषिकेश से 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

Scroll to Top