Snow World Hyderabad: हैदराबाद मे स्थित स्नो वर्ल्ड अपने आपमे एक बहुत ही अनोखा पार्क है जहां पर आप साल मे 12 महीने बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं| दुनिया के सबसे बड़े थीम पार्कों मे हैदराबाद का स्नो वर्ल्ड तीसरा स्थान रखता है जो 17,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र यानी की लगभग 2 एकड़ में फैला हुआ है|
इनके बारे में भी जाने:
- घुम रेलवे स्टेशन (Ghum Railway Station)- भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन
- चेरामन जुमा मस्जिद (Cheraman Juma Masjid)- भारत वर्ष की पहली मस्जिद
- बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन (Begunkodar Railway Station)- एक ऐसा रेलवे स्टेशन जो एक भूतनी के डर से 42 साल तक बंद पड़ा रहा
- गढ़कुंडार किला (Garh kundar Fort)- जहाँ से 50 लोगों की एक पूरी बारात गायब हो गई थी
- नार्थ सेंटिनल द्वीप (North Sentinel Island)- जहां से जिंदा लौटना मुश्किल ही नही नामुमकिन है
स्नो वर्ल्ड हैदराबाद पूरे भारत वर्ष से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है| हैदराबाद एक गरम मिजाज वाला शहर है और इतनी गर्मी वाले शहर के बीचों बीच एक बर्फ की दुनिया बनी हुई है जो शहरवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है|
हमारे देश मे होटलों और रिज़ॉर्ट मे बने स्वीमिंग पूल और वाटर पार्कों की हालत किसी से छिपी नहीं है जिनके विडिओ आए दिन सोशल मीडिया मे वायरल होते हैं| लेकिन इसके पहले आप इस बेहतरीन स्नो वर्ल्ड की तुलना किसी भी स्वीमिंग पूल या वाटर पार्क से करें हम आपको बताना चाहते हैं की इस स्नो पार्क मे बर्फ मिनरल वाटर से बनी होती है|
उसके अलावा हर रोज लगभग तीन टन ताज़ा बर्फ इस पार्क मे डाली जाती है| ऐसा करने से ये पूरा पार्क प्रदूषण और गंदगी से पूरी तरह मुक्त रहता है| यही इस पार्क की विशेषता इसे बाकी जगहों से थोड़ा अलग बनती है|
ये पार्क आपको भरी गर्मी मे शहर के अंदर कश्मीर की वादियों का सुखद अनुभव कराएगा प्रसिद्ध भारतीय वास्तु एक्सपर्ट नितीश रॉय ने इस स्नो पार्क की रूप रेखा को तैयार किया है| इस थीम पार्क मे सभी उम्र के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक आकर्षण हैं|
आए हुए मेहमान यहाँ पर आइस स्केटिंग, आइस बोर्डिंग, स्नो स्लाइड, टोबोगन राइड और बम्पर कारों का लुत्फ उठा सकते हैं| इस थीम पार्क मे आपको बर्फ की कई अद्भुत मूर्तियाँ, स्लाइड और बर्फ से ढके सुंदर और आकर्षक पहाड़ देखने को मिलेंगे|
इस थीम पार्क मे घुसने के पहले आगंतुकों को गर्म जैकेट, जूते, मोज़े और दस्ताने उपलब्ध कराए जाते हैं ताकी आगंतुक ठंड की टेंशन को भूलकर इस बेहतरीन थीम पार्क का आनंद उठा सकें| स्नो वर्ल्ड के अंदर आपको एक स्नो होटल मे भी घूमने को मिलेगा और इस होटल मे आप शानदार स्वादिष्ट बर्फीले व्यंजनों और पेय का लुत्फ उठा सकते हैं|
इस थीम पार्क को बनाने की लागत लगभग 20 मिलियन भारतीय रुपये हैं| मेहमानों को 20 डिग्री से लेकर 0 डिग्री के लिए तैयार किया जाता है| इस पार्क के अंदर एक और जोन भी है जिसका तापमान -5 डिग्री हमेशा बना रहता है|
इस पार्क मे आप एक से बढ़कर एक ऐक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं| ये थीम पार्क आपको हमेशा एक पूर्ण हिल स्टेशन का एहसास कराएग| अगर आप छात्र या वरिष्ठ नागरिक हैं तो आपको फीस मे छूट दी जाएगी उसके लिए पहले आपको जरूरी आई डी कार्ड दिखाना होगा|
ये थीम पार्क रोजाना सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है| इस पार्क मे एक दिन मे 2400 आगंतुक आ सकते हैं| यहाँ इस्तेमाल हुआ पानी 4 बार फ़िल्टर होता है जो बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है| इस थीम पार्क मे हर 10 मिनट मे बर्फबारी की जाती है|
ये पार्क आगंतुकों को खुश करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता| इस शानदार थीम पार्क का उद्घाटन 28 जनवरी 2004 मे तत्कालीन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने किया था। इस थीम पार्क मे आपको तरह तरह के कॉम्बो पैकेजेज मिल जाएंगे|
यहाँ पर एंट्री फीस सभी वर्गों के लिए अलग अलग रखी गई है जिनकी शुरुआत 450 रुपये से होती है| छुट्टियों मे दोस्तों या परिवार के साथ समय बिताने के लिए हैदराबाद मे इससे अच्छी और कोई जगह होही नहीं हो सकती|
अगर आप देश के किसी भी कोने से किसी भी काम के उद्देश्य से हैदराबाद पहुँच रहे हैं तो समय निकालकर इस अद्भुत जगह का भ्रमण जरूर करें| हम दावे के साथ ये कह सकते हैं की इस जगह से मिला हुआ अनुभव आपको जीवन पर्यंत याद रहेगा|
यह एक बेहद अनोखा थीम पार्क है जो सभी वर्ग के लोगों को मंत्रमुग्ध कर देगा| यहाँ होने वाली ऐक्टिविटी आपके अंदर छिपे हुए बच्चे को बाहर लाएंगी| अगर आप अपने परिवार और बच्चों के साथ 2-3 घंटे का क्वालिटी समय बिताना चाहते हैं तो ये एक परफेक्ट जगह है जहां पर जाने के लिए आपको लंबा सफर भी तय नहीं करना पड़ेगा|
इस थीम पार्क मे साफ सफाई का बहुत ही खास ध्यान रखा जाता है ताकि आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े|
स्नो वर्ल्ड हैदराबाद के टिकट (Snow World Hyderabad Ticket)
इस थीम पार्क मे सभी वर्गों के लिए अलग अलग टिकट के चारजेज हैं साथ मे विद्यार्थी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिस्काउंट का भी प्रावधान है| स्नो वर्ल्ड हैदराबाद की निम्नतम एंट्री फीस महज 450 रुपये हैं|
स्नो वर्ल्ड हैदराबाद के राइड्स (Snow World Hyderabad Rides)
इस स्नो पार्क मे आपको आइस स्केटिंग, आइस बोर्डिंग, स्नो स्लाइड और टोबोगन राइड के अलावा कई अन्य राइड्स को भी करने का मौका मिलेगा|
स्नो वर्ल्ड हैदराबाद का रिव्यू (Snow World Hyderabad Review)
स्नो वर्ल्ड हैदराबाद आगंतुकों ने 4.1 की रेटिंग से लगभग 17,500 रिव्यू दिए हैं|
स्नो वर्ल्ड हैदराबाद का कान्टैक्ट नंबर (Snow World Hyderabad Contact Number)
स्नो वर्ल्ड का कान्टैक्ट नंबर 040 29702978 है|
स्नो वर्ल्ड हैदराबाद का तापमान (Snow World Hyderabad Temprature)
स्नो वर्ल्ड का निम्नतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस रहता है|
स्नो वर्ल्ड कैसे पहुँचें (How To Reach Snow World Hyderabad)
इस थीम पार्क तक पहुँचने के लिए सबसे आपको हैदराबाद आना होगा| अगर आप हैदराबाद शहर आने के लिए फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें|
स्नो वर्ल्ड हैदराबाद की तस्वीरें (Snow World Hyderabad Images)
स्नो वर्ल्ड हैदराबाद की लोकेसन (Snow World Hyderabad Location)
Q1- स्नो वर्ल्ड, हैदराबाद में हम कितना समय बिता सकते हैं?
A- लगभग 2-3 घंटे
Q2- स्नो वर्ल्ड हैदराबाद में फोन की अनुमति है?
A- जी बिल्कुल लेकिन उसके लिए आपको 50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे|
Q3- स्नो वर्ल्ड, हैदराबाद में खाना उपलब्ध है?
A- जी बिल्कुल लेकिन सीमित ऑप्शन के साथ
Q4- स्नो वर्ल्ड हैदराबाद के लिए एंट्री फीस कितनी है?
A- सभी वर्ग के लिए फीस अलग अलग है लेकिन निम्नतम फीस 450 से शुरू होगी|
Q5- क्या स्नो वर्ल्ड में असली बर्फ है?
A- जी बिल्कुल वो भी मिनिरल वाटर की बनी हुई|
Q6- स्नो वर्ल्ड, हैदराबाद में तापमान कितना है?
A- -5 डिग्री सेल्सियस
Q7- क्या कोई गर्भवती महिला स्नो वर्ल्ड में जा सकती है?
A- नहीं
Q8- स्नो वर्ल्ड बच्चों के लिए सुरक्षित है?
A- जी बिल्कुल, लेकिन तापमान अत्यधिक कम होने के कारण 2 साल से कम उम्र के बच्चों को लाने की सलाह नहीं दी जाती|